करियर

यूजीसी नेट एग्जाम में बदलाव, इस बार परीक्षा में आयुर्वेद और जीव विज्ञान शामिल

0
सांकेतिक फोटो

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने नेशनल टे​स्टिंग एजेंसी द्वारा दिसंबर में आयोजित कराई जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2024) में आयुर्वेद और जीव विज्ञान को शामिल कर लिया है. इस दोनों विषयों को शामिल करने के पीछे यूजीसी का मुख्य उद्देश्य आधुनिक चिकित्सा प्रणाली और भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धति के बीच एकरूपता लाना है. यूजीसी के अनुसार दिसंबर में होने वाली नेट की परीक्षा में इस विषय को शामिल किया जाएगा.

यूजीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि दिसंबर 2024 में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा में छात्रों को अतिरिक्त विषय के रूप में आयुर्वेद बायोलॉजी को चुनने का मौका भी मिलेगा. कुछ समय पहले ही यूजीसी ने आपदा प्रबंधन को भी नेट परीक्षा में अतिरिक्त विषय के रूप में शामिल करने का फैसला किया था.

यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार के अनुसार इस बदलाव को इसलिए किया गया है ताकि छात्रों को आयुर्वेद बायोलॉजी विषय के जरिये आयुर्वेद का प्राचीन विज्ञान जानने का मौका मिलेगा. यही वजह है कि इस बार की परीक्षा में उन्हें इस अनूठे विषय को चुनने का मौका दिया गया है.

यूजीसी चेयरमैन की मानें तो आयुर्वेद बायोलॉजी भारत के पारंपरिक ज्ञान के बारे में विस्तार से पढ़ने का अवसर देगा. इस विषय में पीएचडी पूरी करने के बाद छात्रों के पास यूनिवर्सिटीज में दूसरे छात्रों को शोध और प्र​शिक्षण में मदद करने का मौका देगा. उनका कहना था कि विषय भले ही पुराना हो, लेकिन फील्ड नई है. चूंकि इस विषय को नेट एग्जाम की सब्जेक्ट लिस्ट में पहली बार जोड़ा गया है, ऐसे में पहली बार के उम्मीदवारों के पास करियर लीड लेने ये बेहतरीन मौका साबित हो सकता है.

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की तारीख और नोटिफिकेशन का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं नेट दिसंबर परीक्षा के लिए अभी तक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. हालांकि नेशनल टे​स्टिंग एजेंसी जब भी इस परीक्षा की तारीख घो​षित करेगी तो उसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर ही अपडेट करेगी. ऐेस में युवाओं को एग्जाम डेट, रजिस्ट्रेशन डेट, फॉर्म सेलेक्शन की तारीख, एडमिट कार्ड, एग्जाम की टेंटेटिव डेट आदि के बारे में जानकारी लेने के लिए वेबसाइट को देखते रहना चाहिए.

Exit mobile version