आईटीआई पास के लिए नौसेना में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग का मौका, जल्द करे आवेदन

आईटीआई के बाद अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो भारतीय नौसेना से बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती. भारतीय नौसेना के नेवल शिप रिपेयर यार्ड, नेवल बेस कारवार (कर्नाटक) और नेवल एयरक्रॉफ्ट यार्ड, डाबोलिम, गोवा में आईटीआई अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्ती निकाली है.

आईटीआई अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले नेशनल अपरेंटिशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) की वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. नौसेना अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन 22 अक्टूबर को शुरू हुआ था. आवेदन की लास्ट डेट 20 नवंबर 2022 है.

नेवल शिप रिपेयर यार्ड एवं एयरक्रॉफ्ट रिपेयर यार्ड में आईटीआई अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए कुल 180 वैकेंसी है. कई सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में टेक्निकल पदों पर नौकरियों के लिए अपरेंटिशिप ट्रेनिंग जरूरी होती है.

इसके बिना आवेदन नहीं कर सकते. इसलिए यदि आपने आईटीआई पास कर लिया है और अभी तक अपरेंटिसशिप नहीं किए हैं तो फटाफट आवेदन कर ही डालिए.

आईटीआई अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग 2022 वैकेंसी डिटेल
नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कारवार- 150
नेवल एयरक्रॉफ्ट यार्ड, गोवा – 30

आईटीआई अपरेंटिसशिप की क्या है योग्यता
आईटीआई अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ में कम1 से कम 65 फीसदी से अधिक मार्क्स के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.

आईटीआई अपरेंटिसशिप के लिए आयु सीमा
1 अप्रैल 2023 को उम्मीदवारों की आयु कम से कम 14 साल और अधिकतम 21 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी.

शारीरिक मापदंड
लंबाई- 150 सेमी
वजन- 45 किग्रा
सीना- कम से कम 5 सेमी फूलना चाहिए.

स्टाइपेंड
एक साल आईटीआई- 7700 रुपये प्रति माह
दो साल आईटीआई- 8050 रुपये प्रति माह

कैसे करना है आवेदन
उम्मीदवारों को पहले NAPS पोर्टल की वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है. इसके बाद आवेदन फॉर्म में रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य आवश्यक जानकारियां भरकर उसे इस पते पर भेजें- ऑफिसर इंचार्ज, डाकयार्ड अपरेंटिस स्कूल, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, नेवल बेस कारवार, कर्नाटक-581 308.

आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
– 10वीं की मार्कशीट की अटेस्टेड फोटोकॉपी
– ITI की सेमेस्टर वाइज मार्कशीट की अटेस्टेड फोटो कॉपी
– कैटेगरी सर्टिफिकेट की अटेस्टेड फोटो कॉपी
– दिव्यांगता सर्टिफिकेट की अटेस्टेड फोटो कॉपी

सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन फरवरी 2023 में होगा.










मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles