कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से इस साल केंद्रीय विश्वविद्यालय और कई डीम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जानी है.
इसके लिए प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के हाथ में है. फिलहाल एनटीए के द्वारा सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जबकि सीयूईटी स्नातक के लिए प्रवेश परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और इसके रिजल्ट का इंतजार है.
बता दें कि सीयूईटी यूजी अंकों के आधार पर स्टूडेंट्स को 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित कुल 90 विश्वविद्यालयों में एडमिशन दिया जाना है. ऐसे में स्टूडेंट्स की की जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल, विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की पहली पसंद रहा है और इस विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सबसे अधिक लगभग 6 लाख छात्रों ने आवेदन किया है.