उत्‍तराखंड

पतंजलि के फूड्स के शेयर में जबरदस्त तेजी, योग गुरु की कई कंपनियां लाने जा रही है आईपीओ

0
योग गुरु बाबा रामदेव

योग गुरु रामदेव की कम-से-कम 4 कंपनियों के आईपीओ आने वाला है. उन्होंने एक सामाचार चैनल से वार्ता के दौरान ये बात कही. रामदेव ने बताया कि जिन कंपनियों का आईपीओ लाने की योजना है उनके नाम पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल है. ये आईपीओ अगले 5 साल के अंदर आएंगे.

रामदेव की एक अन्य कंपनी, पतंजलि फूड्स पहले से शेयर बाजार में लिस्टेड है. दरअसल, पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था जो एक लिस्टेड कंपनी थी. इसी साल रुचि सोया का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया गया. यह सौदा करीब 4,300 करोड़ रुपये का था.

शुक्रवार को पतंजलि फूड्स के शेयर 1380.35 रुपये पर बंद हुए थे. कारोबार के दौरान बीएसई पर ये शेयर 1400 रुपये तक पहुंचा था जो इसका 52 हफ्तों का सर्वोच्च स्तर है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में इसके शेयरों में बेहद मामूली बढ़त दिख रही है. जानकारों के अनुसार, कंपनी के शेयरों की कीमत 1725 रुपये तक जा सकती है.

रिसर्च फर्म एंटीक की एक रिपोर्ट में इस शेयर को बाय रेटिंग दी गई है. इस शेयर ने पिछले 1 हफ्ते में करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 1 महीने में शेयर ने 12.89 फीसदी का का मुनाफा निवेशकों को दिया है.

जबकि पिछले 6 महीने में शेयर 53 फीसदी ऊपर जा चुका है. पतंजलि फूड्स पिछले कुछ समय में देश में सबसे तेजी से बढ़ती एफएमसीजी कंपनी के रूप में उभरी है. कंपनी कई तरह के खाद्य तेल की भी बिक्री करती है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version