उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों पर मोदी सरकार मेहरबान, जानिए अब कितने का मिलेगा सिलेंडर

दिवाली से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने बुधवार को उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिये सब्सिडी 200 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये करने की घोषणा की. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी दी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को एक एलपीजी सिलेंडर में 200 रुपये की सब्सिडी मिला करती थी, मगर अब केंद्र सरकार ने सब्सिडी को 200 रुपए से बढाकर 300 रुपए कर दिया है. अब सवाल उठता है कि केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद एक उज्ज्वला लाभार्थी को एक एलपीजी सिलेंडर के लिए कितने रुपए देने होंगे?

दरअसल, केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलिंडर के दाम को 100 रुपए कम किया है. कैबिनेट के फैसले को समझाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले उज्ज्वला स्कीम के तहत लोगों को एक सिलिंडर में 200 रुपए की सब्सिडी मिलती थी, पर अब केंद्र सरकार ने सब्सिडी को 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया है. उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार ने गैस सिलिंडर के सभी उपभोक्ता के लिए 200 रुपया प्रति सिलिंडर कम किया था.

कैबिनेट बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई. रक्षाबंधन के मौके पर गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की गई थी…आज से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 की जा रही है. उज्ज्वला योजना वाली बहनों को अब 300 रुपए की सब्सिडी मिलेगी.’

बता दें कि पिछले ऐलान के बाद उज्ज्वला के तहत मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 1100 से कम होकर 900 रुपये हो गई थी. मगर अब जब उज्जवला योजना के लाभार्थी की बहनों को 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, ऐसे में एक गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेगा.



मुख्य समाचार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मिट्टी के ढहने से बड़ा हादसा, 5 की मौत, 3 घायल

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के टिकरदीह गांव में...

केरल मुख्यमंत्री कार्यालय और कोच्चि एयरपोर्ट को बम धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

​केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री निवास और कोच्चि अंतरराष्ट्रीय...

अक्षय तृतीया 2025: इस बार कब है अक्षय तृतीया, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

 हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बेहद खास महत्व...

विज्ञापन

Topics

    More

    केरल मुख्यमंत्री कार्यालय और कोच्चि एयरपोर्ट को बम धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

    ​केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री निवास और कोच्चि अंतरराष्ट्रीय...

    नाइजर में झारखंड के 5 श्रमिकों का अपहरण, परिवारों ने सरकार से अपील की

    झारखंड के पांच प्रवासी श्रमिकों के नाइजर में कथित...

    ‘उग्रवादी’ कहने पर भड़की सरकार, BBC इंडिया को भेजा विरोध पत्र

    ​केंद्र सरकार ने बीबीसी इंडिया को पत्र लिखकर पहलगाम...

    Related Articles