साल 2024 खत्म होने में महज दो दिन बचे हैं और नए साल 2025 के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं 1 जनवरी, 2025 से देश में कई नियमों में अहम बदलाव होने वाले हैं. इसमें एलपीजी की कीमतों से लेकर और ईपीएफओ तक के नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं इस बार 1 जनवरी से क्या-क्या बदलेगा और आप पर क्या असर पड़ेगा.
आमतौर हर महीने की एक तारीख को सरकार एलपीजी के दाम में बदलाव करती है. बीते कुछ समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव हुए हैं. हालांकि लंबे समय देश में 14 किलो वाले रसोई सिलेंडर के दाम स्थिर हैं. ऐसे में इस बार भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव की उम्मीद की जा रही है.
पीएफ अकाउंट होल्डर्स को साल 2025 की शुरुआत में एक खास तोहफा मिल सकता है, जिसके जरिए एटीएम मशीन से पीएफ के पैसों की निकासी संभव हो सकेगी. लेबर मिनिस्ट्री इस पर काम कर रही है. हाल ही में श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय पीएफ निकासी को सुव्यवस्थित करने और सर्विस में सुधार करने के लिए अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है.
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फीचर फोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. अब UPI 123Pay का इस्तेमाल करके 10 हजार रुपये तक का यूपीआई पेमेंट किया जा सकेगा. यह सुविधा 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी. पहले यह लिमिट 5 हजार रुपये हुआ करती थी.
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर दी है. आरबीआई ने किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की लिमिट को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. नए नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे. पहले यह लिमिट 1.60 लाख रुपये थी.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी डे में बदलाव का ऐलान किया है. यह 1 जनवरी, 2025 से लागू हो जाएगा. एनएसई ने 29 नवंबर को इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया था. अब फिननिफ्टी, मिडसीपीनिफ्टी और निफ्टीनेक्स्ट50 के मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स संबंधित महीने के अंतिम गुरुवार को एक्सपायर होंगे. बैंकनिफ्टी के मंथली और क्वार्टर्ली कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायरी मंथ के अंतिम गुरुवार को एक्सपायर होंगे.