1 मई से होने वाले ये चार बदलाव, जिनका सीधा आसार पड़ सकता है आपकी जेब पर!

हर महीने की पहली तारीख से कुछ न कुछ फाइनेंशियल रूल्स बदलते हैं. कल से मई का महीना शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही 4 ऐसे नियम बदल जाएंगे, जिनका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. जो बदलाव होने जा रहे हैं, उनमें म्यूचुअल फंड केवाईसी, जीएसटी और पीएनबी के एटीएम ट्रांजैक्शन के नियम शामिल हैं.

म्यूचुअल फंड में केवाईसी जरूरी
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वे केवल उन्हीं ई-वॉलेट से पैसे लें, जिनका केवाईसी हो चुका है. इसका सीधा सा मतलब है कि अगर आपके वॉलेट का केवाईसी नहीं हुआ होगा तो आप इसके जरिए निवेश नहीं कर पाएंगे. ध्यान रहे कि ये नियम 1 मई से लागू होने जा रहा है.

बदलेंगे जीएसटी के नियम
जीएसटी से जुड़ा एक बड़ा नियम बदलने जा रहा है. नए नियम के अनुसार जिन कंपनियों का टर्नओवर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा, उन्हें 7 दिनों के अंदर ही इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (आईआरपी) पर अपनी ट्रांजैक्शन रिसीट अपलोड करनी होगी. फिलहाल ऐसा करने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है.

पीएनबी के एटीएम चार्जेस
तीसरा बदलाव प्रमुख सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) करने जा रहा है. पीएनबी ने एटीएम से लेन-देन करने के नियम बदले हैं. अगर खाते में पैसे की कमी के चलते आपकी एटीएम पर लेनदेन विफल हो जाए तो पीएनबी आपसे 10 रुपये का चार्ज वसूलेगा. इतना ही नहीं इस 10 रु पर जीएसटी अलग से लगाया जाएगा.

ये है चौथा नियम
इसी तरह चौथा नियम जुड़ा हुआ है एलपीजी गैस सिलेंडर से. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार हर महीने की पहली तारीख को समीक्षा के बाद एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के रेट बदलती है. इनमें कटौती या बढ़ोतरी संभव होती है. ऐसा भी होता है कि सिलेंडर के रेट न बदले जाएं.

इस महीने यानी अप्रैल से कमर्शियल सिलेंडर के दाम 91.50 रुपये तक घटाए गए थे. इस कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2028 रुपये रह गई थी. अब सरकार 1 मई से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती है. ये बदलाव घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के सिलेंडरों की कीमतों में हो सकता है.



मुख्य समाचार

अजरबैजान एयरलाइंस हादसा: प्लेन क्रैश या मार गिराया-जानिए क्या हुआ था हादसे के वक्त !

बुधवार को कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान...

राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

Topics

More

    राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    Related Articles