ताजा हलचल

साल के पहले दिन ही लगा महंगाई का झटका, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में हुई बढ़ोतरी

0
सांकेतिक फोटो

साल के पहले दिन ही महंगाई का झटका लगा है. एक जनवरी, 2023 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, हालांकि राहत की बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं कई गई है. दिल्ली में 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर 1768 रुपये का मिलेगा जबकि मुंबई में इसकी कीमत 1721 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये रहेगी.

घरेलू गैस सिलिंडर के दाम अभी स्थिर बने हुए हैं और इनमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है. इसके अलावा मुंबई में यह 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रुपये में मिल रहा है. पिछले 9 महीने में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

बड़े महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत:
दिल्ली- 1768 रुपये/सिलेंडर
मुंबई- 1721 रुपये/सिलेंडर
कोलकाता- 1870 रुपये/सिलेंडर
चेन्नई- 1917 रुपये/सिलेंडर
महानगरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत:
दिल्ली – 1053 रुपये
मुंबई – 1052.5 रुपये
कोलकाता – 1079 रुपये
चेन्नई- 1068.5 रुपये

साल 2022 में मार्च महीने में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. मई में कीमतों में फिर से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई और दूसरी बार मई के महीने में कीमतों में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. आखिरी बार जुलाई में कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

Exit mobile version