देश की जनता को अब महंगाई दर के मोर्चे पर राहत मिलती दिख रही है. इसका सबूत आज थोक महंगाई दर के आंकड़ों के रूप में भी सामने आ गया है. दिसंबर 2022 में देश की थोक महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है और ये 4.95 फीसदी पर आ गई है.
इस तरह थोक महंगाई दर के 5 फीसदी से नीचे आने का जो आंकड़ा है वो राहत देने वाला है. दिसंबर में थोक महंगाई दर 4.95 फीसदी पर आ गई है और इससे पिछले महीने नवंबर में ये 5.85 फीसदी पर रही थी. इसका मुख्य कारण खाद्य महंगाई दर में कमी आना है.
दिसंबर में थोक महंगाई दर के तहत खाद्य महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज की गई है. दिसंबर में खाद्य महंगाई दर घटकर 0.65 फीसदी पर आ गई है जो नवंबर 2022 में 2.17 फीसदी पर रही थी.
प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर में अच्छी खासी कमी देखी गई है और ये दिसंबर में घटकर 2.38 फीसदी पर आ गई है जबकि नवंबर 2022 में ये 5.52 फीसदी पर रही थी. मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर में भी कमी देखने को मिली है और ये दिसंबर 2022 में घटकर 3.37 फीसदी पर आ गई है. इसकी दर नवंबर 2022 में 3.59 फीसदी पर रही थी.
फ्यूल और पावर सेगमेंट की थोक महंगाई दर में हालांकि बढ़ोतरी देखी गई है और ये दिसंबर में 18.09 फीसदी पर आ गई है. इससे पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में ये 17.35 फीसदी पर रही थी.
दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट आई है. दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर घटकर एक साल के निचले लेवल 5.72 फीसदी पर आ गई है जो नवंबर में 5.88 फीसदी रही थी.
दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर में भले ही गिरावट आई हो ये लेकिन अभी भी दिसंबर 2021 के मुकाबले ज्यादा है जब खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी थी.