घर खरीदारों और होम-ऑटो लोन लेने वालों के लिए राहत भरी खबर है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में मौद्रिक नीति समिति ने एक साल में पहली बार रेपो रेट नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.
बैठक के बाद गवर्नर दास ने बताया कि रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर स्थिर बनाए रखा जाएगा. मई, 2022 से अब तक रेपो रेट में 6 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है. इस दौरान कुल 2.50 फीसदी रेपो रेट बढ़ाया गया है.
रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर कॉमर्शियल बैंक आरबीआई से पैसे उधार लेते हैं. होम-ऑटो सहित ज्यादातर खुदरा कर्ज इसी रेपो रेट पर आधारित होते हैं. इस बार रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं होने से बैंक भी खुदरा लोन की ब्याज दरें नहीं बढ़ाएंगे, जिसका घर खरीदारों को सीधा लाभ मिलेगा.
गवर्नर दास ने कहा है कि महंगाई के कंफर्ट जोन में होने की वजह से इस बार रेपो रेट नहीं बढ़ाया गया. हालांकि, अमेरिकी फेडरल बैंक और ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक ने अप्रैल में भी अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी, जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि रिजर्व बैंक भी रेपो रेट बढ़ाएगा.