क्या अब भी चलन में 2000 के नोट! आरबी आई ने जारी किया बड़ा अपडेट

देशभर में पिछले साल 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा करने का आदेश दिया गया था. एक साल बीत जाने के बाद भी बाजार में 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के दो हजार रुपये के नोट मौजूद है. इस बीच सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया. आरबीआई के मुताबिक, सर्कुलेश से बाहर किए गए दो हजार रुपये के नोटों में से 97 फीसदी नोट अब तक वापस आ चुके हैं. लेकिन करीब तीन फीसदी नोट अब भी लोगों के पास मौजूद हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को 2000 रुपये के नोटों की वापसी का डेटा जारी किया. जिसमें केंद्रीय बैंक ने कहा कि दो हजार रुपये के 97.96 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ चुके हैं, लेकिन अभी भी 7,261 करोड़ रुपये मूल्य के गुलाबी नोट बाजार में मौजूद है. बता दें कि दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर करने आदेश के बाद शुरुआती दौर में लोगों ने जमकर दो हजार रुपये के नोट बैंकों में जमा किए. लेकिन धीरे-धीरे इनकी रफ्तार कम हो गई.

आरबीआई की ओर से इस साल एक जुलाई को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 7581 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बाजार में मौजूद थे. जो दो महीने में 7000 करोड़ से नीचे नहीं आ सका. जुलाई और अगस्त में सिर्फ 320 करोड़ मूल्य के नोट ही लोगों ने वापस बैंकों में जमा किए हैं. पिछले साल मई में जब इन नोटों को बंद किया गया था तब बाजार में कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट बाजार में उपलब्ध थे. 29 दिसंबर 2023 तक ये आंकड़ा घटकर 9,330 करोड़ रुपये पर आ गया था.

बता दें कि रिजर्ब बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 19 मई 2023 को देश के सर्कुलेशन में मौजूद सबसे ज्यादा मूल्य के 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी. इसके बाद केंद्रीय बैंक ने सभी स्थानीय बैंकों के अलावा आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में इन नोटों को जमा करने की बात कही थी. जिसकी समय सीमा 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक रखी गई थी. लेकिन इसके बाद भी आरबीआई ने डेडलाइन को कई बार बढ़ाया.

अगर आपके पास भी अभी दो हजार रुपये के नोट मौजूद हैं तो आप अभी भी इन्हें बदल सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको आरबीआई की ब्रांच में जाना होगा. जो देशभर में सिर्फ 19 ही हैं. आरबीआई की ये 19 ब्रांच अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में स्थित हैं. यही नहीं आप अपने नजदीकी किसी भी डाकघर में इंडिया पोस्ट के जरिए भी अपने नोट जमा कर सकते हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 24-12-2024: आज हनुमान जी करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष-मेष राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद...

श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो...

सीएम धामी से मिली बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे

देहरादन| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री...

Topics

More

    राशिफल 24-12-2024: आज हनुमान जी करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष-मेष राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद...

    श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

    बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो...

    सीएम धामी से मिली बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे

    देहरादन| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री...

    उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

    देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

    अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

    Related Articles