एनपीसीआई ने लॉन्च किया भीम यूपीआई ऐप का 3.0 वर्जन, मिलेंगे ये नए फीचर्स

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बुधवार 26 मार्च को भारत इंटरफेस ऑफर मनी (BHIM) यूपीआई ऐप का 3.0 वर्जन लॉन्च कर दिया है. अब इस नए वर्जन में आपको कई बेहद शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं. यह भारत इंटरफेस ऑफर मनी (BHIM) ऐप में मिलने वाला तीसरा बड़ा अपग्रेट हैं. भीम यूपीआई ऐप के इस 3.0 वाले वर्जन में यूजर्स के साथ-साथ मर्चेंट्स के लिए भी कई फीचर्स जोड़े गए हैं.

भीम यूपीआई 3.0 में मिलेंगे ये नए फीचर्स
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भीम 3.0 में आपको 15 से अधिक भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया है. जिसके बाद डिजिटल पेमेंट के लिए उपयोग में आने वाले इस ऐप को आप 15 भाषाओं में चला सकते हैं. साथ अब इसमें आपको खर्चों पर नजर रखने के लिए नए टूल्स मिल जाते हैं. इस नए वर्जन को आप कम स्पीड वाले इंटरनेट के साथ भी यूज कर सकते है. इस अपडेट के बाद अब यह आपको पेंडिंग बिल्स और कम बैलेंस आदि की जानकारी भी देने वाला है.

मर्चेंट के लिए क्या है खास?
भीम 3.0 में आम यूजर के साथ मर्चेंट के लिए भी कई फीचर्स रोल आउट किए गए हैं. इसमें आपको एक इन-ऐप पेमेंट सॉल्यूशन दिया गया है. यह ऑनलाइन मर्चेंट प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेट हो जाता है. इससे कस्टमर्स को पेमेंट करने के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप्स पर जाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली हैं.

इस दिन शुरू होगा भीम 3.0 का रोलआउट
भीम 3.0 का रोलआउट अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई चरणों में होना है. अगले महीने तक इसे पूरे देश में रोल आउट कर दिया जाएगा. आपको बता दें भीम ऐप को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया था. इसके बाद से देश में डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन में जोरदार उछाल देखने को मिला. वित्त वर्ष 2024-25 में जनवरी तक UPI सहित डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन 18,120 करोड़ से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को नव संवत्सर तथा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को नव संवत्सर...

यूसीसी पर बोले अमित शाह- सभी राज्यों में लागू होगा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए...

रसायन क्षेत्र की जर्मन कंपनी भारत में करेगी 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश: पीयूष गोयल

​भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल...

Topics

More

    यूसीसी पर बोले अमित शाह- सभी राज्यों में लागू होगा

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए...

    Related Articles