अमूल और मदर डेयरी का दूध लेने वाले हैं ग्राहकों के लिए कल से जेब पर खर्च बढ़ने वाला. 5 महीने बाद एक बार फिर दोनों कंपनियों ने अपने दूध की कीमतों में वृद्धि का एलान किया है.
भारत के सबसे बड़े डेयरी प्रोडक्ट सप्लायर अमूल और मदर डेरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी. 17 अगस्त से 500 मिली अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपए, अमूल ताजा के 500 मिली दूध की कीमत 25 रुपए और 500 मिली अमूल शक्ति दूध की प्रति पैकेट कीमत 28 रुपए होगी.
गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ ने दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाने के बाद अधिकतम बिक्री मूल्य में 4% की वृद्धि की गई है. 5 महीने पहले भी अमूल और मदर डेयरी ने अपने दूध के दामों में 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी.