ताजा हलचल

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाए दूध के दाम, अब इतनी होगी कीमत

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर वालों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दरअसल, दूध कंपनी मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी का एलान किया है.

कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध का दाम एक रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. टोकन वाले दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि. नई दरें सोमवार (21 नवंबर) से लागू होंगी.

दिल्ली-एनसीआर में दूध की सबसे ज्यादा सप्लाई करने वाली डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने कहा कि लागत बढ़ने के चलते उसने यह वृद्धि की है.

दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करने वाली मदर डेयरी ने इस साल दूध की कीमतों में चौथी बार बढ़ोतरी की है.

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम एक रुपये बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं. हालांकि, आधा लीटर के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Exit mobile version