ताजा हलचल

इस बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका! एक मई से बदले कई नियम

Advertisement

अगर आप भी देश के दूसरे बड़े प्राइवेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपको ये खबर परेशान कर सकती है. क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक ने कई सेवाओं के चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है. 1 मई 2024 से ग्राहकों को बढ़ी हुई दरें बैंक को पे करनी होंगी. बैंक ने अपने आईएमपीएस (IMPS),चेक बुक, डेबिट कार्ड सालाना चार्ज, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, बैलेंस सर्टिफिकेट, एड्रेस वेरिफिकेशन सहित कई अन्य सविर्स चार्ज में बदलाव किया है. जिससे ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा पैसे पे करने होंगे. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द अन्य बैंक भी इस तरह की घोषणा कर सकते हैं.

इन सेवाओं के चार्ज हुए रिवाइज
आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जानकारी शेयर की है कि अब डेबिट कार्ड की एनुअल फीस पहले से ज्यादा लगेगी. यानि शहरी क्षेत्र में एनुअल फीस के रूप में 200 रुपये और ग्रामीण इलाके में 99 रुपये सालाना फीस निर्धारित की गई है. इसके अलावा ग्राहकों 25 चेक वाली बुक लेने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा. जबकि इससे ज्यादा चेक वाली बुक पर प्रति चेक 4 रुपए पे करने होंगे. . DD या PO कैंसिल होने या डुप्लीकेट रिवैलिडेट होने पर 100 रुपये देने होंगे. वहीं आईएमपीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर करने पर 1,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करने पर 2.50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा.

यहां भी देना होगा ज्यादा पैसा
आपको बता दें कि 1 से 25 हजार ट्रांसफर करने पर 5 रुपए, जबकि 25 हजार रुपए से 5 लाख तक प्रति ट्रांजेक्शन 15 रुपए चार्ज देना होगा. अभी तक ये फ्री था. हस्ताक्षर सत्यापन या अटैस्ट करने के लिए 100 प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा. ECS/NACH डेबिट कार्ड रिटर्न पर ग्राहकों को वित्तीय कारणों पर 500 का शुल्क देना होगा. इसके अलावा एड्रेस चेंज रिक्वेस्ट पर अब ग्राहकों जीरो सर्विस चार्ज देना होगा. स्टॉप पेमेंट चार्ज पर आपको 100 रुपये शुल्क देना होगा. सभी बढ़ी हुई दरें 1 मई 2024 को लागू कर दी जाएंगी. हालांकि अभी सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक ने ही अपने सर्विस चार्ज में बदलाव किया है.

Exit mobile version