अप्रैल में जीएसटी से सरकार की रिकॉर्ड कमाई, खजाने में आए 1.87 लाख करोड़ रुपये

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन अप्रैल में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. खास बात है कि यह किसी एक महीने में जुटाया गया सबसे अधिक जीएसटी राजस्व है. जुलाई, 2017 में जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद से सर्वाधिक कर संग्रह का पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये था जो पिछले साल अप्रैल में बना था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये बड़ी खबर है. कर की कम दर के बावजूद कर संग्रह बढ़ना जीएसटी की सफलता को बताता है. यह दर्शाता है कि जीएसटी ने एकीकरण और अनुपालन को किस तरह बढ़ाया है.

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को अप्रैल, 2023 के कर संग्रह आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने सकल जीएसटी संग्रह 1,87,035 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 38,440 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 47,412 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 89,158 करोड़ रुपये के अलावा 12,025 करोड़ रुपये का उपकर भी शामिल है.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘एक साल पहले के समान महीने की तुलना में अप्रैल, 2023 में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत अधिक रहा है.’’ इस दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात समेत) से मिलने वाला कर राजस्व साल भर पहले की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है. वित्त वर्ष 2022-23 में जीएसटी का कुल संग्रह 18.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है.

मंत्रालय ने यह भी कहा कि मार्च 2023 में नौ करोड़ ई-वे बिल सृजित हुए जो फरवरी 2023 के 8.1 करोड़ बिल के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है. सरकार ने अप्रैल के दौरान आईजीएसटी से 45,864 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी और 37,959 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी का निपटान किया.

नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्यों का अप्रैल 2023 में कुल राजस्व केंद्रीय जीएसटी के मामले में 84,304 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के संदर्भ में 85,371 करोड़ रुपये रहा. जीएसटी संग्रह पर उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 की एक शानदार शुरुआत है. उन्होंने कहा, ‘‘उपभोक्ता मांग में तेजी के साथ जीएसटी संग्रह का आंकड़ा देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत वृद्धि का संकेत है.’’

मुख्य समाचार

प्रशांत किशोर ने शुरू किया आमरण अनशन, जानिए कारण

बिहार में बीपीएससी एग्जाग का मुद्दा गरमाता जा रहा...

सीएम धामी ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का पोस्टर किया जारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास...

सुप्रीमकोर्ट ओवैसी की उपासना स्थल कानून वाली याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार, इस दिन होगी हियरिंग

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी...

Topics

More

    प्रशांत किशोर ने शुरू किया आमरण अनशन, जानिए कारण

    बिहार में बीपीएससी एग्जाग का मुद्दा गरमाता जा रहा...

    सीएम धामी ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का पोस्टर किया जारी

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास...

    दिल्ली: सीएम आतिशी पर बरसे शिवराज सिंह, लिखा पत्र

    देश की राजधानी दिल्ली में इसी साल विधानसभा चुनाव...

    ढाका: चिन्मय कृष्ण दास को राहत नहीं, चिटगांव कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

    ढाका|….. बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता और...

    Related Articles