ताजा हलचल

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के दूसरे रईस कारोबारी बने, बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ा

अरबपति गौतम अडानी
Advertisement

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर कारोबारी बन गए हैं. ‌‌‌‌अडानी अब एलन मस्क से एक कदम पीछे हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर गौतम अडाणी ने ये मुकाम हासिल किया है.

गौतम अडाणी 154.7 अरब डॉलर (करीब 12.34 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ हो गई है. यह पहली बार है, जब कोई एशियाई फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप-2 में शामिल हुआ है. गौतम अडाणी अब रैंकिंग में केवल एलन मस्क से पीछे हैं.

टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क 21.83 लाख करोड़ (273.5 बिलियन डॉलर) की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. बर्नार्ड अरनॉल्ट 12.27 लाख करोड़ (153.8 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ तीसरे और जेफ बेजोस 11.95 लाख करोड़ (149.7 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

गौतम अडानी के लिए साल 2022 शानदार साबित हो रहा है. कमाई के मामले में वो दूसरे शीर्ष अरबपतियों से बहुत आगे हैं. Bloomberg की रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 750 गुना से अधिक लाभ पर कारोबार कर रही हैं. जबकि अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) की वैल्यू 400 गुना फायदे में हैं.

Exit mobile version