सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल, पहली बार 70,500 के पार सोना-चांदी ने 81 हजार से ऊपर लगाई छलांग

सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल बना हुआ है. पहली बार सोना 70 हजार के पार पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 81 हजार से ऊपर निकल गई है. फिलहाल बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 64,772 के ऊपर निकल गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 70,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमतों में उछाल के बाद ये 81,130 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

बता दें कि इस सप्ताह के सभी कारोबारी दिनों में दोनों धातुओं की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. बीते एक सप्ताह में सोने की कीमतों में 2440 रुपये का इजाफा हुआ है. जबकि चांदी का भाव 5860 रुपये प्रति किग्रा बढ़ा है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का भाव शुक्रवार शाम को 0.05 प्रतिशत यानी 37 रुपये गिरकर 70,599 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव 0.02 फीसदी यानी 13 रुपये गिरकर 80,850 रुपये प्रति किग्रा पर दर्ज किया गया. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 1.76 प्रतिशत यानी 40.60 डॉलर चढ़कर 2,349.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 1.30 प्रतिशत यानी 0.35 डॉलर के इजाफे के बाद 27.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 64,543 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही हैं. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 70,410 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत दिल्ली में 80,850 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 64,653 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 70,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 80,990 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.

उधर कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 64,570 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 70,440 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत कोलकाता में 80,880 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 64,845 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 70,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत चेन्नई में 81,220 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles