बढ़ती मंहगाई के बीच आम जनता को एक और बड़ा झटका लगा. हर घर में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस एक बार फिर से महंगा हो गई है. बता दें कि 14.2 kg वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं.
रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ौतरी की गई है वहीं अब इसके साथ ही दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा.
इतना ही नहीं 14.2 kg वाले सिलेंडर के साथ-साथ 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गये हैं, इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है.
वहीं इससे कुछ दिन पहले 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की गई थी, इसकी कीमत में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है. तो वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 198 रुपये कम किये गए थे जो कि बड़ी राहत थी.