केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आ सकती है. केंद्र सरकार जल्द साल 2023 के लिए दूसरी बार महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है. इस साल जनवरी में भी सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया था.
केंद्र सरकार हर साल दो बार यानी हर छमाही पर महंगाई भत्ते में इजाफा करती है. पहली छमाही की घोषणा जनवरी में की जा चुकी है, जबकि दूसरी छमाही की घोषणा अगले कुछ महीने में की जा सकती है.
सूत्रों का कहना है कि इस बार महंगाई भत्ते के साथ फिटमेंट फैक्टर पर भी फैसला किया जा सकता है. पिछली कई छमाहियों से फिटमेंट फैक्टर पर फैसला नहीं किया जा सका है. माना जा रहा है कि इस बार फिटमेंट को लेकर कुछ फैसला किया जा सकता है.
इसके अलावा सूत्रों का यह भी कहना है कि इस बार भी मोदी सरकार 4 फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला कर सकती है. महंगाई को देखते हुए यह कदम उठाया जा सकता है, जिससे वेतन में बड़ा इजाफा होगा.
मोदी सरकार ने पिछली दो छमाहियों में डीए पर फैसला करते समय महंगाई को लेकर खास ध्यान रखा और दोनों बार 4-4 फीसदी डीए बढ़ाया है. जनवरी में डीए को 38 फीसदी से 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था. अगर इस बार भी डीए में 4 फीसदी का इजाफा होता है तो यह बढ़कर 46 फीसदी पहुंच जाएगा. यानी कर्मचारियों को बेसिक सैलरी का 46 फीसदी महंगाई भत्ते के रूप में दिया जाएगा.