उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार यानी 1 अगस्त 2022 को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया. ओएमसी ने 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपये की कटौती की है.
नई कीमतें आज से ही लागू हो जाएंगी. इस नवीनतम कमी के साथ, 19 किलो के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपये के बजाय 1,976 रुपये होगी.
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हुई कटौती के बाद आज से दिल्ली में 19 किलों वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपये की जगह 1976 रुपये हो गई है. वहीं, कोलकाता में पहले यह 2132.00 रुपये में मिलता था, लेकिन एक अगस्त से 2095.50 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपये हो गई है.
इस कटौती का रसोई गैस का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को कोई फायदा नहीं मिलेगा. आपको बता दें कि पिछले महीने 6 जुलाई को ही घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा की कीमतें ऊंचाई पर पहुंचने के बीच यह मई से जुलाई तक एलपीजी कीमतों में तीसरी वृद्धि थी. राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी 1,053 रुपये का मिल रहा है. देश के अधिकांश शहरों में अब सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है.
सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, रसोई गैस उपभोक्ताओं को राहत नहीं
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -