ताजा हलचल

सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, अब घटकर इतनी हो गई कीमत

सांकेतिक फोटो

देश में बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. दरअसल 1 मई 2023 यानी आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भारी कटौती की गई है.

नतीजतन अब शहरों में गैस सिलेंडर के दाम बदल गए हैं. तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती की है. दिल्ली में आज से 19 किलो कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य 1856.50 रुपए हो गई है.

हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो वह अपने पुराने रेट्स पर मिल रहे हैं.

कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1960.50, मुंबई में 1808.50 जबकि चेन्नई में 2021.50 रूपए हो गए हैं.



Exit mobile version