बजट से पहले व्यापारियों को बड़ा झटका, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 14 रुपये महंगा

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

वैसे तो हर माह सिलेंडर के दाम रिवाइज किये जाते हैं. लेकिन 1 फरवरी का दिन इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि देश का अंतरिम बजट आज पेश किया जाता है. आपको बता दें कि दिन निकलते ही व्यापारियों के जेब ढीली करने वाली खबर सामने आई है. आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनीज ने व्यापारिक दृष्टि से यूज होने वाले सिलेंडर के दामों में इजाफा कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1 फरवरी को 19 किग्री वाले सिलेंडर के दाम 14 रुपए प्रति सिलेंडर तक बढ़ा दिये गय हैं. जिससे व्यापारियों को दिन निकलते ही निराशा हाथ लगी है..

जानकारी के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की वृद्धि हुई है. बढ़ोतरी के बाद 19 किग्रा वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,755.5 रुपये से 1,769.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों मे कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले की तरह ये सिलेंडर उसी रेट पर मिलता रहेगा..हालांकि अभी देश का अंतरिम बजट पेश होने में अभी टाइम है. लगभग 11 बजे वित्त मंत्री निरमला सीतारमण देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी. जिसके बाद देश के सामने पूरी पिक्चर क्लियर हो पाएगी.

कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से भी आमजन को काफी परेशानी भुगतनी होगी. होटल रेस्त्रां में खाना महंगा हो जाएगा. यानि रेस्टोरेंट में अब पहले से ज्यादा बिल चुकाना पड़ेगा. हालांकि असर सिर्फ होटल रेस्त्रां से जुड़े लोगों पर ही पड़ने वाला है. घर का खाना-खाने वालों पर कोई असर इसका नहीं होगा. आपको बता दें कि पिछले तीन माह में कई बार कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफा किया गया है. करीब 6 माह पहल कॅामर्शियल सिलेंडर पूरे 120 रुपए सस्ता किया गया था. उसके बाद लगातार कीमतों में इजाफा हो रहा है.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article