मार्च महीने की पहली तारीख को ही आम आदमी पर फिर महंगाई की मार पड़ी है. एएनआई के मुताबिक 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपए हो गई.
दूसरी ओर 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो जाएगी. नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं.
14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की नई दरें
दिल्ली में आज से 1053 रुपए के बजाय 1103 रुपए होगी.
मुंबई में 1052.50 रुपये के बजाय 1102.5 रुपए में बेचा जाएगा.
कोलकाता में 1079 रुपए के बजाय अब 1129 रुपए में मिलेगा.
चेन्नई में 1068.50 रुपए के बजाय 1118.5 रुपए कीमत होगी.
19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की नई दरें
दिल्ली में 1769 रुपए की जगह 2119.5 रुपए में मिलेगा.
कोलकाता में 1870 रुपये था, अब यह 2221.5 रुपए हो गया है.
मुंबई में 1721 रुपए से बढ़कर अब 2071.50 रुपये हो गया है.
चेन्नई में 1917 रुपए का सिलेंडर अब 2268 रुपए में मिलेगा.
स्थानीय टैक्स के कारण घरेलू रसोई गैस की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग होती हैं. ईंधन खुदरा विक्रेता हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करते हैं. इसकी वजह से एलपीजी के सिलेंडरों की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को उतार-चढ़ाव होता रहता है.