मुंबई| आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को विशेष अदालत ने तीन दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है. वीडियोकॉन-आईसीआईसीआई बैंक धोखाधड़ी के इस केस सीबीआई ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीबाआई ने अदालत से दोनों आरोपियों की तीन दिन की कस्टडी मांगी थी. बताया जा रहा है कि चंदा और दीपक कोचर के साथ-साथ सीबीआई ने वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत को भी गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि यह मामला करीब 3250 करोड़ रुपये के लोन से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन समूह को यह लोन देने में अनियमितताएं की थीं. जब यह धोखाधड़ी हो रही थी उस वक्त चंदा कोचर बैंक की सीईओ थीं. इस मामले में बवाल फरवरी 2019 में तब मचा जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आपराधिक मुकदमा दर्ज किया. इसके तहत ही आरोपियों पर कार्रवाई की गई. चंदा कोचर पर भेदभाव और वीडियोकॉन समूह को लाभ पहुंचाने के आरोप हैं.
आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन ग्रुप और उनसे संबंधित कंपियों ने 1875 करोड़ रुपये का लोन दिया. यह लोन साल 2009 से 2011 के बीच दिया गया. इसके अलावा नूपावर रिन्यूएबल्स, सुप्रीम एनर्जी, वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को भी लोन दिए गए. जानकारी के मुताबिक, यह लोन पूरी तरह नियमों को ताक पर रखकर दिए गए. यहां तक कि यह लोन देते वक्त आईसीआईसीआई बैंक की पॉलिसी का भी ध्यान नहीं रखा गया.