ताजा हलचल

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को दिया जोरदार झटका, बढ़ाई ईएमआई

0
बैंक ऑफ बड़ौदा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले सप्ताह रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ा दिया था. इसके बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है.अब इस सूची में एक बड़े बैंक का नाम जुड़ गया है.

दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. बैंक ने विभिन्न अवधि वाले कर्ज के लिए मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर में 0.20 फीसदी तक की वृद्धि की घोषणा की है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसने एमसीएलआर दर में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. यह 12 अगस्त से प्रभावी होगी. एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर को 7.65 फीसदी से बढ़ाकर 7.70 फीसदी किया गया है. ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती हैं.

एक महीने की अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 0.20 फीसदी बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, तीन महीने और छह महीने वाली अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 7.45 और 7.55 फीसदी करने का फैसला किया गया है.

एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ टर्म लोन पर ईएमआई बढ़ने की उम्मीद है. ज्यादातर कंज्यूमर लोन मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है. ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version