अमेजन ने भारतीय को दिया बड़ा झटका! दस हजार से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने का किया ऐलान

दुनियाभर की सबसे मशहूर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने भी ट्विटर और फेसबुक की तरह अपने कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी की ओर से करीब 10,000 कर्मचारियों को निकालने का ऐलान कर भारतीयों को बड़ा झटका दिया गया है.

बताया जा रहा है कि अमेजन सैकड़ों भारतीय कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के जरिए पता चला है कि भारत में अमेजन अपने कुछ ऑपरेशन्स को बंद करने की योजना बना रही है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने मील डिलीवरी व्यापार को बंद करने जा रही है.

अमेजन पैकेज्ड कंज्यूमर गुड्स की डोरस्टेप डिलीवरी बंद करेन जा रहा है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अगले महीने तक अमेजन की ओर से सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जा सकता है. अमेजन का कहना है कि वो कॉम्पिटीशन में काफी पीछे है और उसे नुकसान के कारण ये सख्त कदम उठाना पड़ रहा है. हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया था कि वो आगामी समय में हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है.

कंपनी के कई प्रोजेक्ट्स की बीटा टेस्टिंग चल रही है, जिसकी वो डील कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि भारत में कंपनी अपना अकेडमी लर्निंग प्लेटफॉर्म भी बंद करने वाली है, लेकिन उसमें अभी थोड़ा समय बाकी है. जानकारी के लिए बता दें कि अकेडमी का लर्निंग प्लेटफॉर्म इंजीनियरिंग और मेडिकल स्कूलों में एडमीशन दिलवाने में मदद करता है.

अमजेन की ओर से हाल ही में ऐलान किया गया था कि वो ग्लोबली 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करने वाला है. हालांकि, कर्मचारियों की छंटनी करने का प्रोसेस धीरे-धीरे अपनाया जाएगा. खबरों की मानें तो अभी तक अमेजन ने किसी भी कर्मचारियों को निकाला नहीं है.

मुख्य समाचार

फूलदेई 2025: इस साल उत्तराखंड में कब है लोकपर्व फूलदेई का त्यौहार

उत्तराखण्ड हमेशा से ही अपनी समृद्ध सभ्यता एवं संस्कृति...

Topics

More

    फूलदेई 2025: इस साल उत्तराखंड में कब है लोकपर्व फूलदेई का त्यौहार

    उत्तराखण्ड हमेशा से ही अपनी समृद्ध सभ्यता एवं संस्कृति...

    आईपीएल 2025: अक्षर पटेल होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

    दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को...

    Related Articles