ताजा हलचल

केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकते हैं ये दो बड़े तोहफे, सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी

सांकेतिक फोटो
Advertisement

केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द दो बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबतक जारी हुए एआईसीपीआई इंडेक्स के अनुसार मोदी सरकार आगामी चुनाव से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है. अगर ऐसा किया जाता है तो सरकार की ओर से कर्मचारियों को दिया जाने वाला महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा.

अगर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ता है तो उनकी सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इसके अलावा, पेंशनर्स का पेंशन भी बढ़कर मिलेगा. वहीं खबर ये भी है कि सरकार डीए बढ़ोतरी के साथ ही एचआरए में भी इजाफा कर सकती है. बता दें कि शहरों के हिसाब से एचआरए दिया जाता है. इसे तीन कैटेगरी में बांटा गया है.

केंद्र सरकार की ओर से साल में दो बार डीए बढ़ाया जाता है. जनवरी में बढ़ाया जा चुका है और अब जुलाई में बढ़ोतरी होने वाला है. यह बढ़ोतरी श्रम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े पर निर्भर करता है. मई 2023 के एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ें जारी किए गए हैं.

इसके मुताबिक महंगाई भत्ते की दर 45.57 अंक पहुंच गई है. अब जून के आंकड़ें 31 जुलाई को जारी होंगे. संभावना जताई जा रही है कि जुलाई में डीए में 4 फीसदी का इजाफा होगा.

अगर डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो 18 हजार रुपये मिनिमम सैलरी पर सलाना बढ़ोतरी 8,640 रुपये होगी. वहीं 56 हजार की बेसिक सैलरी पर 27,312 रुपये महंगाई भत्ता बढ़ेगा. इसके अलावा पेंशनरों की पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी. इससे करीब 1 करोड़ पेंशनर्स और कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंगाई भत्ते के साथ HRA में इजाफा हो सकता है. आखिरी बार हाउस रेंट अलाउंस को 2021 में बढ़ाया गया था. एक बार फिर इसमें बढ़ोतरी का अनुमान है और इस बार 3 फीसदी तक एचआरए बढ़ सकता है. X कैटेगरी के शहरों में 3 फीसदी और Y कैटेगरी के शहरों में केवल 2 फीसदी और Z कैटेगरी में 1 फीसदी तक एचआरए को बढ़ाया जा सकता है.



Exit mobile version