उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. योगी सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई में इजाफा किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत बढ़ाया है. एक जनवरी 2025 से राज्य सरकार का महंगाई भत्ता 53 से 55 प्रतिशत कर दिया गया है.
इससे पहले 28 मार्च को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को राहत दी थी. केंद्र ने महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी थी.केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है.
क्या होता है मंहगाई भत्ता
महंगाई भत्ते को ही इंग्लिश में डीए और डियरनेस अलाउंस कहा जाता है. सरकारी कर्मचारियों को महंगाई की भरपाई करने के लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है. सरकारी कर्मचारियों का जीवन महंगाई से प्रभावित न हो इसलिए सरकार कर्मचारियों का डीए बढ़ाती है.