ताजा हलचल

योगी सरकार ने किया पाठ्यक्रम में बदलाव, मुगल इतिहास को किताबों से हटाया

0
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी के स्कूलों में अब से मुगलों का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा. योगी सरकार ने मुगलों का इतिहास पढ़ाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. 12वीं के सिलेबस में बदलाव किए गए हैं.

यूपी में 12वीं क्लास में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताब से मुगल चैप्टर हटा दिया गया है. इसके अलावा 11वीं कक्षा में इतिहास की किताब से इस्लाम के उदय, संस्कृतियों के टकराव और औद्योगिक क्रांति के पाठ भी हटा दिए गए हैं. यह बदलाव अप्रैल से शुरू हो रहे सत्र से लागू किया गया है. इसके साथ ही नागरिक शास्त्र की किताब से अमेरिकी वर्चस्व और शीत युद्ध के पाठ को भी हटा दिया गया है.

बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में इंटरमीडिएट में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताब में ‘भारतीय इतिहास-द्वितीय के कुछ विषय’ से शासक और मुगल दरबार को हटा दिया गया है. यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से स्वतंत्र भारत में राजनीति की किताब से जन आंदोलनों के उदय और एकदलीय प्रभुत्व के युग के अध्याय को हटा दिया गया है.

इसके अलावा 10वीं की डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स 2 की किताब से डेमोक्रेसी एंड डायवर्सिटी, पीपल्स स्ट्रगल एंड मूवमेंट, चैलेंजेज ऑफ डेमोक्रेसी के चैप्टर बंद किए गए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version