ताजा हलचल

यूपी: संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू, मौके पर एसआई की टीम कर रही निगरानी

रविवार 16 मार्च की सुबह यूपी के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में से रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है. यहां मजदूर मस्जिद की दीवारों पर पुताई करने उतर चुके हैं. मौके पर एसआई की टीम निगरानी के लिए मौजूद है. ढांचे को सफेद रंग से रंगा जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली से 8 लोगों की टीम रंगाई पुताई कराने के लिए संभल पहुंची है. हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक, अभी मस्जिद की बाहरी दीवारों पर पुताई का काम किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट समेत कमेटी के अन्य सदस्य भी मौके पर मौजूद हैं. यहां रंगाई-पुताई पहले सफेद रंग से की जा रही है. बता दें कि शनिवार को एएसआई की टीम पेंटर के साथ जामा मस्जिद पहुंची थी, लेकिन कुछ देर रुकने के बाद वापस लौट गई. इसके चलते पुताई का काम शुरू नहीं हो पाया था. एएसआई की टीम ने पुताई का काम रविवार की सुबह से शुरू कराने की बात जामा मस्जिद कमेटी से कही थी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 मार्च को पुताई और सजावट का आदेश किया था. साथ ही यह भी कहा था कि इस पुताई और सजावट के कार्य की निगरानी एएसआई द्वारा की जाएगी. इसी क्रम में 13 मार्च को एएसआई की टीम जामा मस्जिद पहुंची थी. बाहरी हिस्से के साथ अंदर के परिसर का भी निरीक्षण किया था. उन स्थानों को टीम ने देखा था जहां पुताई की जानी है. मस्जिद के बाहरी हिस्से पर पुताई के लिए आदेश किया गया है.

Exit mobile version