दिल्ली चुनाव के दिन क्या बंद और क्या खुला! पढ़ें खबर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान होना है. ऐसे में मतदान होने में अब केवल दो दिन का ही समय शेष है. आज यानी 3 फरवरी को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. ऐसे में दिल्ली में चुनाव होने तक स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल तक कई सेवाओं के बंद रहने की घोषणा कर दी गई है. इस खबर में आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने तक दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या बंद.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को मतदान के लिए सभी लाइनों पर मेट्रो का संचालन सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगा. इस दौरान मेट्रो ट्रेनें सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के समय अंतराल के साथ चलेंगी. डीएमआरसी ने यह कदम चुनाव के दिन मतदाताओं और चुनाव कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखकर उठाया है. इसके साथ ही दिल्ली परिवहन निगम ने चुनाव के दिन अतिरिक्त बसों को चलाने का वादा किया है. 5 फरवरी को डीटीसी सुबह 4 बजे से 35 मार्गों पर अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित करेगा. डीटीसी के इस कदम के पीछे मतदाताओं के पोलिंग बूथ तक आसानी से पहुंचाना है. दिल्ली में चुनाव के दिन सभी आवश्यक सेवाएं (अस्पताल, फार्मेसी, खाने-पीने की दुकान आदि) खुली रहेंगी. ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने चुनाव के दिन दिल्ली में सभी शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है. शराब की ये दुकानें और लाइसेंसी प्रतिष्ठान 3 फरवरी को शाम 6 बजे से 5 फरवरी शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी. दिल्ली में स्कूल और कॉलेजों को भी 5 फरवरी यानी मतदान तक के लिए बंद कर दिया गया है. क्योंकि कई स्कूलों को पोलिंग बूथ के रूप में तब्दील किया जाएगा. इसके अलावा चुनाव के दिन सरकारी कार्यालय और बैंक भी बंद रहेंगे. इसके साथ ही सिनेमा हॉल और थिएटर को भी बंद रखा गया है.

मुख्य समाचार

यूपी: फतेहपुर में दो मालगाड़ियां आपस में टकराई, पटरी से उतरा इंजन

यूपी के फतेहपुर में मंगलवार सुबह दो मालगाड़ियां आपस...

अमेरिका पहुंचने वाले भारतीय प्रवासी हुए डिपोर्ट, भारत के लिए रवाना हुआ C-17 सैन्य विमान

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने...

लॉरेंस बिश्नोई सहित 46 गैंगस्टरों को पंजाब जेल में लाने की तैयारी

पंजाब के बाहर जेल में बंद गैंगस्टरों को पंजाब...

Topics

More

    यूपी: फतेहपुर में दो मालगाड़ियां आपस में टकराई, पटरी से उतरा इंजन

    यूपी के फतेहपुर में मंगलवार सुबह दो मालगाड़ियां आपस...

    चारधाम यात्रा 2025: इस वर्ष चार मई को खोले जाएंगे बद्रीनाथ के कपाट

    प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का शुभारंभ इस बार 30 अप्रैल...

    Related Articles