ताजा हलचल

बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं- गवर्नर सीवी आनंद बोस

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस
Advertisement

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर की घटना पर कहा है कि राज्य महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है.

महिला सुरक्षा करने में बंगाल विफल हुआ है. उन्होंने कोलकाता मामले पर गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात का समय भी मांगा है.

कोलकाता रेप केस में सीबीआई की जांच भी आरोपी संजय रॉय पर अटकी हुई है. मृतका के साथ हुई बर्बरता में अभी तक की जांच में संजय रॉय ही मुख्य आरोपी है. वारदात के बाद संजय रॉय को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

वह सेमिनार हॉल से वारदात के दौरान आते-जाते सीसीटीवी में कैद हुआ था. कोलकाता पुलिस के सामने उसने अपना गुनाह भी कबूल किया था, लेकिन सीबीआई को संजय रॉय के बयानों पर शक है. इसलिए आरोपी का रविवार को साइकोलॉजिकल टेस्ट करवाया गया था.

Exit mobile version