पुलिस लाठीचार्ज के चलते पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार घायल

बशीरहाट। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए हैं. पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज में उनके सिर पर चोट आई है. पुलिसकर्मी सुकांता मजूमदार को पुलिस वाहन से अस्पताल लेकर पहुँच रहे हैं. सुकांता मजूमदार पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ बेजीपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि, मैं संदेशखाली भी जाने की कोशिश करूंगा.

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांता मजूमदार उत्तर 24 परगना में प्रदर्शन कर रहे थे. उनका कहना था कि, बशीरहाट और पश्चिम बंगाल के कई अन्य स्थानों में हिंदुओं को गुप्त रूप से प्रार्थना करनी पड़ती है.

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांता मजूमदार समेत अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जब प्रदर्शन नहीं रोका तो पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की गई. बता दें कि, बुधवार सुबह से ही सुकांता मजूमदार के होटल के बाहर पुलिस कर्मी तैनात थे. सुकांता मजूमदार संदेशखाली जाने के प्रयास में थे जहाँ पहले से ही धारा 144 लगाई गई है.

सुकांता मजूमदार ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण का आरोप लगते हुए कहा था कि, ‘दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन को ममता बनर्जी ने पहले ही रोक दिया है. यह ममता बनर्जी की गंदी राजनीति है. वह केवल तुष्टीकरण की राजनीति के बारे में सोचती हैं, लोगों के विकास के बारे में नहीं. मैं संदेशखाली जाने की कोशिश करूंगा, देखूंगा कि क्या पुलिस मुझे रोकने की कोशिश करती है.’

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles