बिहार में एक बार फिर हिंसा भड़की, राम विवाह की झांकी पर पथराव

बिहार में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. यहां राम विवाह की झांकी पर पथराव हो गया. पथराव एक मस्जिद के पास हुआ. इसके बाद जमकर बवाल काटा गया. विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर तरौनी गांव में झांकी के दौरान दोनों ओर से ईंटे-पत्थर फेंके गए. हालात ऐसे हो गए कि जहां से बारात निकलनी थी, वह गली पत्थरों से लद गई. वहां हर तरफ पत्थर ही पत्थर दिखने लगे. घटना बिहार के दरभंगा जिले की है.

जानकारी के अनुसार, झांकी बाजीतपुर के एक मस्जिद के पास से निकल रही थी. इस दौरान, दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले बारात रोकी इसके बाद लाठी-डंडो से बारातियों पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी. हिंसा की सूचना मिलते ही पुलिस बल भारी संख्या में मौके पर पहुंच गया. उसने हालात पर काबू पाया. हिंसा में कई लोग घायल हो गए हैं. भारी पुलिस बल अब भी मौके पर मुस्तैद है.

खास बात है कि जिस विवाह पंचमी की झांकी पर पथराव हुआ है, उसके बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से राम विवाह की बारात निकाली जा रही है. इससे पहले कभी भी यहां कोई उपद्रव नहीं हुआ है. लेकिन इस बार जैसे ही बारात मस्जिद के पास पहुंची तो तुरंत पथराव शुरू हो गया.

सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि पथराव के बाद अब हालात नियंत्रण में है. हालांकि हिंसा क्यों भड़की, हिंसा की शुरुआत किसने की. किसने शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की, इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पत्थरबाजों की पहचान सहित अन्य आरोपियों की पहचान के लिए हम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं. ऐसा इसलिए कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा सके. कुमार ने आगे बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्र में कैंप लगा लिया है. सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल यहां मुस्तैद है.

मुख्य समाचार

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

Topics

More

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख क्यों किया? जानिए पीछे की असली वजह

    ​भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई...

    भारत के लिए अमेरिकी टैरिफ में राहत, शुल्क 27% से घटाकर 26% किया गया

    ​अमेरिकी प्रशासन ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए...

    Related Articles