जोधपुर में इंसानों के डॉक्टर की हैवानियत से हर कोई शर्मसार है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हैवान बना डॉक्टर बेजुबान पर अत्याचार करते हुए देखा जा सकता है. डॉक्टर कुत्ते को चलती कार से बांधकर सड़क पर घसीट रहा है.
घटना शास्त्री नगर इलाके की बताई जा रही है. राहगीर बेजुबान के साथ अत्याचार को देखकर हैरत में पड़ गए. अत्याचार का शिकार हुए कुत्ते के घायल होने की बात सामने आ रही है. लोगों के विरोध पर मालिक को कार रोकनी पड़ी.
बेजुबान जानवर को RJ19-CG-6086 नंबर की कार से खींचा गया था. वीडियो में कार के पीछे बंधा आवारा कुत्ता दिख रहा है. कार के पीछे चलते एक युवक ने हैवानियत का वीडियो बनाकर एनजीओ पुकार को सूचना दी.
एनजीओ की सूचना पर शास्त्री नगर थाना में पशु क्रूरता की धारा का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि नंबर और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. पुकार एनजीओ कि अपर्णा बिस्सा ने बताया कि आज दोपहर हमें सूचना मिली कि एक कार सवार आवारा कुत्ते को बांधकर खींचते हुए सड़क पर जा रहा है.
हम लोगों के पहुंचने पर पता चला कि जोधपुर के नामी डॉक्टर की करतूत है. आरोपी डॉक्टर के खिलाफ थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है. हमारा संदेश है कि पशुओं के साथ क्रूरता नहीं की जाए. कुत्ता इंसानों के लिए वफादार जानवर होता है.
इंसानों का दुख कुत्तों को बहुत आसानी से समझ भी आता है. इसलिए अत्याचार के बजाए बेजुबान जानवर से प्रेम किया जाए. घायल कुत्ते का इलाज कराया गया है. हमारी मांग है कि पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे.