दिल्ली मेट्रो का नाम अगर सबसे ज्यादा विवादों में रहने की वजह से कभी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आ जाए तो हैरानी नहीं होगी. आए दिन मेट्रो से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिसमें कोई न कोई हैरान करने वाली बात नजर आ जाती है. इन दिनों एक महिला का वीडियो चर्चा में है, जो मामूली बात पर दूसरी महिला को गालियां देने लगती है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @suyash_creates पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो दिल्ली मेट्रो का है. ये वीडियो निश्चित तौर पर आपको हैरान कर देगा. इस वीडियो मेट्रो के लेडीज़ कोच का दृश्य नजर आ रहा है. ये बताना पाना मुश्किल है कि वीडियो मेट्रो की किस लाइन का है पर अंदर लगे स्टेशनों के चार्ट को देखकर ये रेड लाइन मेट्रो का सीन लग रहा है. एक महिला की वजह से पूरा माहौल ऐसा बिगड़ जाता है कि सारी औरतें हैरान होकर देखने लगती हैं.
वीडियो में एक औरत अपनी बेटी के साथ सफर कर रही है. उसके बगल में, गुलाबी सूट पहने एक महिला बैठी है. कहासुनी कहां से शुरू हुई, ये तो नहीं बताया जा सकता पर महिला अपनी बेटी को लेकर बगल वाली सीट पर आ जाती है. इतने में गुलाबी सूट वाली औरत चीखने लगती है. महिला बोलती है कि उसने सिर्फ खिसकने के लिए बोला था, मगर गुलाबी सूट वाली औरत को न जाने किस बात का इतना गुस्सा आ जाता है कि वो उसे अपशब्द बोलने लगती है.
महिला हैरान होकर उस औरत को देखती है और शुरुआत में उससे मैम कर के बात करती है. वो बार-बार यही बोलती दिख रही है कि उसने सिर्फ खिसकने के लिए कहा तो वो इतना क्यों भड़क रही है. पर गुलाबी सूट वाली महिला शांत होने का नाम नहीं ले रही. वो सामने वाली सीट पर जाकर बैठ जाती है और अजीबोगरीब बातें बोलती रहती है. ऐसा लगता है जैसे उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इतने में उस महिला का कोई जानने वाला, जो शायद उसका पति है, लेडीज कोच में आ जाता है और गुलाबी सीट वाली महिला से बहस करने लगता है पर वो महिला उसे दोबारा दूसरे कोच में लौटा देती है.
इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि महिला की बेटी ने उतनी देर में उस गुलाबी सूट वाली आंटी को मारने के 100 तरीके खोज लिए होंगे. एक ने कहा कि आंटी पक्का बिग बॉस के लिए ऑडिशन दे रही हैं. एक ने कहा कि इस महिला को डॉक्टर की जरूरत है.