ताजा हलचल

बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के चलते उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एम्स में भर्ती, अब हालत स्थिर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

रविवार तड़के देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को एम्स में भर्ती करवाया गया है. हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है. सूत्रों का कहना है कि उपराष्ट्रपति को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति धनखड़ को रविवार तड़के करीब दो बजे एम्स लेकर आया गया था, डॉक्टरों का एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है.

एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखभाल में उपराष्ट्रपति धनखड़ सीसीयू में भर्ती किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उपराष्ट्रपति की हालत अब स्थिर है. हालांकि, वे अब भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने धनखड़ के एम्स में भर्ती होने के तुंरत बाद उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने एम्स पहुंचे.

Exit mobile version