एक नज़र इधर भी

18 साल के बाद भारत में दिखा शनि का चंद्रग्रहण, दिल्ली-कोलकाता से सामने आईं अद्भुत तस्वीरें

0

अंतरिक्ष और उससे जुड़ी स्थितियों के बारे में रुचि रखने वाले लोगों को बुधवार की रात आसमान में दुर्लभ खगोलीय घटना देखने का अवसर मिलने जा रहा है.

बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि भारत के कई हिस्सों में शनि का चंद्र ग्रहण दिखाई दिया. यह अद्भुत नजारा 18 साल बाद देखा गया. शनि चंद्र ग्रहण की अद्भुत तस्वीरें दिल्ली और पश्चिम बंगाल से सामने आई हैं. इस खगोलीय घटना को वैज्ञानिकों ने लूनर ऑकल्टेशन ऑफ सैटर्न कहा है. इससे पहले मार्च में चंद्र ग्रहण देखा गया था.

शनि चंद्र ग्रहण 24 जुलाई की मध्यरात्रि 1.30 बजे से शुरू हुआ. इसके 15 मिनट बाद 1:45 बजे तक चंद्रमा ने शनि ग्रह को पूरी तरह से ढक लिया. फिर 45 मिनट बाद यानी 2:25 बजे शनि ग्रह चंद्रमा के पीछे से निकलते हुए नजर आना शुरू हुआ.

वैज्ञानिकों के अनुसार, शनि का चंद्र ग्रहण तब होता है, जब चांद अपनी ओट में शनि को छिपा लेता है. शनि के चंद्रमा के पीछे छिप जाने से चंद्रमा के किनारे से शनि के छल्ले में नजर आते हैं. आमतौर पर चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण के बाद लगता है, लेकिन ऐसी दुर्लभ खगोलीय घटनाओं का दृश्य कई वर्षों में ही देखने को मिलता है.

भारत के अलावा पड़ोसी देश श्रीलंका, म्यांमार और चीन में भी शनि चंद्र ग्रहण देखा गया. इन देशों में इसे देखने का समय भारत से अलग रहा. शनि चंद्र ग्रहण होने की वजह यह है कि जब अपनी गति से चल रहे दोनों ग्रह रास्ता बदलते हैं तो शनि चंद्रमा के पीछे से उगता दिखता है. इसमें सबसे पहले शनि के छल्ले नजर आते हैं.

Exit mobile version