वाराणसी: छात्रों के साथ ढाई घंटे बिताएंगे और सीधा संवाद करेंगे पीएम मोदी, सड़क मार्ग से होंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को अटल आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी और काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं के साथ ढाई घंटे बिताएंगे। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पहले अटल आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की तरफ से लगाई गई प्रदर्शन का उद्घाटन करेंगे, फिर उनसे सीधा संवाद करेंगे।

रुद्राक्ष से ही पीएम मोदी प्रदेश के सभी 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी प्रथम पंक्ति की सीट पर बैठकर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों की प्रस्तुति देखेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से पीएम मोदी के 23 सितंबर के काशी दौरे की आधिकारिक सूचना प्रशासन को भेज दी गई है। पीएम दोपहर में 12.30 बजे गंजाारी स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे।

हेलिपैड पर उतरने के बाद खुली जीप पर सवार होंऐ। अभिवादन करते हुए जनता के बीच से मंच पर पहुंचेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब एक घंटे तक गंजारी में रहेंगे।

जनसभा के बाद पीएम हेलिकाॅप्टर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के हेलिपैड पर पहुंचेंगे । परिसर का भ्रमण करने के बाद सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे।

ढाई घंटे तक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में रहेंगे, फिर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसकी तैयारी में प्रशासनिक अफसर जुटे हैं। प्रधानमंत्री देर शाम लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से नई दिल्ली रवाना होंगे।

मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles