ताजा हलचल

उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा शुरू, DGP अशोक कुमार ने लिया तैयारियों का जायज़ा

Advertisement

सावन महीने के साथ साथ कांवड़ यात्रा की शुरुआत आज से हो गई है. हर तरफ बम-बम भोले की गूंज है. हरिद्वार में हजारों शिव भक्तों का जमावड़ा लगा है. लिहाजा इनकी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. हरिद्वार में 400 CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है, 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. 11 पुलिस अधीक्षकों को यात्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है. 38 डीएसपी मेला क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात हैं. आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा 26 जुलाई तक चलेगी.

वहीं बुधवार शाम को DGP अशोक कुमार ने कांवड़ यात्रा-2022 में व्यवस्थाओं को लेकर ADG (Law & Order) वी0 मुरुगेशन, IG इंटेलिजेंस ए.पी. अंशुमान, DIG/SSP हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत व अन्य अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र में बैरागी कैंप, सिंह द्वार, शंकराचार्य चौक, बस अड्डा, ज्वालापुर, नीलधारा पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, हर की पैड़ी का भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण किया.

डी जी पी उत्तराखंड अशोक कुमार ने कहा, ”हरिद्वार से लेकर के नीलकंठ तक पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र में 10,000 पुलिस फोर्स लगाई गई है. पूरे मेला क्षेत्र को 18 सुपर जॉन 41 जॉन और 175 सेक्टर में बांटा गया है और पूरे मेले की हमने बहुत अच्छी तरह से व्यवस्था की है. केंद्र से भी हमारे पास सशस्त्र बलों की 6 पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां भी मिली हैं. कांवड़ मेले में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा और हम पूरा नियंत्रित करने की कोशिश भी करेंगे और अपील भी कर रहे हैं की हरिद्वार क्षेत्र बहुत लिमिटेड है. हम लोगों की शांति के लिए गंगा जी की पवित्रता के लिए मर्यादा के लिए तेज वॉल्यूम में कुछ भी नहीं बजाएंगे. शिव भक्तों से हमारी अपील भी है हरिद्वार के 10 किलोमीटर क्षेत्र में डीजे ना बजाएं.”

Exit mobile version