यूपी: मथुरा में बड़ा रेल हादसा टला, मालगाड़ी पटरी से उतरी

यूपी के मथुरा में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी आगरा से दिल्ली जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसकी वजह से घंटों तक रेलवे ट्रैक बाधित रही. जैसे ही मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, डिब्बे में भरा हुआ कोयला भी ट्रैक पर फैल गया. साथ ही लाइन सप्लाई वाले खंभे भी टूट गए.

हादसे के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बड़े हादसे को देखते हुए दो लाइनें बंद कर दी गई. फिलहाल रूट को क्लियर किया जा रहा है. ये हादसा थाना जैंत क्षेत्र के पास रात के करीब 9 बजे घटित हुई. इस घटना की वजह से इस रूट में चलने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई है.

मालगाड़ी कोयला लेकर आगरा से दिल्ली जा रही थी. इस हादसे के बाद पूरे ट्रैक पर कोयला फैल गया. अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रेलवे अधिकारी इसकी जांच में जुटे हुए हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है. रेलवे अधिकारी सभी लाइनों को क्लियर करने में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक रूट क्लियर नहीं हो पाया है.

मुख्य समाचार

कश्मीर हमले पर गरजे मोदी: “हमलावर कहीं भी हों, ज़मीन खोदकर निकालेंगे”

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पाहलगाम में हुए आतंकी...

विज्ञापन

Topics

More

    कश्मीर हमले पर गरजे मोदी: “हमलावर कहीं भी हों, ज़मीन खोदकर निकालेंगे”

    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पाहलगाम में हुए आतंकी...

    Related Articles