भगवान सूर्य को सोमवार सुबह अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व सम्पन्न हो गया। इसके लिए सुबह से ही लखनऊ के लक्ष्मण मेला छठ घाट, झूलेलाल घाट, सांझिया व कुड़ियाघाट पर महिलाओं ने कमर तक पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।
लखनऊ में लक्ष्मण मेला के छठ घाट पर पूजा करने वालों के अलावा महापर्व का उल्लास देखने आने वालों की भी बड़ी संख्या थी। पूजा स्थल के बाहर से लोगों ने रेलिंग के किनारे-किनारे बैठी महिलाओं में सिंदूर लगवाने के लिए भी होड़ रही।
अमेठी के गौरीगंज के लोदीबाबा घाट पर आस्था उमड़ पड़ी। घाट पर पहुंची छठ व्रती महिलाओं ने पूरे विधिवत तरीके से उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। पूजन में बांस की टोकरी में मौसमी फल, ठेकुआ, गन्ना और पूजा का सामान सजाया गया और पटाखे भी फोड़े गए।