यूपी से बड़ी खबर: अब रात के अंधेरे में नहीं चलेंगी बसें, जानें यूपी परिवहन का अहम फैसला

लखनऊ| बड़ी खबर यूपी से है जहां परिवहन विभाग ने अहम फैसला लेते हुए रात के अंधेरे में बस नहीं चलाने का निर्णय लिया है. दरअसल उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में भारी कोहरे के कारण सड़क हादसे लगातार हुए हैं. इन हादसों को देखते हुए परिवहन विभाग की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है कि अब रात के वक्त यूपी में बसों का संचालन नहीं होगा.

इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गई है. मान जा रहा है कि रात के 8 बजे से सुबह के 8 बजे तक यूपी में बसों का संचालन नहीं होगा. इसके साथ ही अगले 1 महीने तक बसों की ऑनलाइन बुकिंग को भी बंद कर दिया गया है. यूपी के परिवहन विभाग का स्पष्ट कहना है कि कोहरा छंटने के बाद ही बसों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा.

कोहरे के कारण बसों को स्टेशन, पेट्रोल पंप जैसी जगह पर रोकना पड़ेगा. कोहरा छंटने के बाद ही बसों को अपने गंतव्य की ओर ड्राइवर रवाना करेंगे. रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक RM और ARM कैंप करेंगे.




मुख्य समाचार

हैदराबाद में दंपत्ति और उनके दो बच्चों की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

हैदराबाद के हबसिगुड़ा क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल...

Topics

More

    मनिला एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते गिरफ्तारी, ICC के आदेश पर मचा हड़कंप!

    पूर्व फिलिपीनी राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट...

    Related Articles