ताजा हलचल

उमेश पाल मर्डर मामला: पुलिस ने अतीक की दो भांजियों को भी बनाया आरोपी

0

उमेश पाल मर्डर केस में यूपी पुलिस ने अतीक अहमद की दो भांजियों को भी आरोपी बनाया है. पुलिस के मुताबिक अतीक की भांजियों ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम की मदद की थी. इससे पहले पुलिस ने अतीक की बहन आयशा नूरी को आरोपी बनाया था. ये दोनों भांजियां, आयशा नूरी की बेटी हैं.

बता दें कि पुलिस ने आयशा के पति अखलाक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं. बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में यह जानकारी सामने आई थी कि उमेश पाल मर्डर केस को अंजाम दिए जाने के बाद अखलाक ने उसे भागने और आर्थिक तौर पर मदद की थी. गुड्डू मुस्लिम के बारे में कहा जाता है कि वो अतीक सबसे विश्वस्त आदमी है. बता दें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है और उनके सिर पर इनामी राशि बढ़ा दी गई है.

यूपी पुलिस की बढ़ी तफ्तीश में कुछ कोडनेम भी सामने आए, मसलन तोता, बल्ली, माया, शेरू, पंडित और मैडम. पुलिस का कहना है कि मैडम कोई और नहीं बल्कि आयशा नूरी थीं. इसके साथ ही उसके पति अखलाक को डॉक्टर नाम से बुलाया जाता था. हालांकि तोता, बल्ली, माया, शेरू, पंडित जैसे कोडनेम किसके लिए इस्तेमाल किए जाते थे उसकी जांच में पुलिस जुटी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब प्रदेश में वही लोग रह सकेंगे जो कानून का सम्मान करेंगे. अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. यूपी को भयमुक्त और अपराधमुक्त बनाने की दिशा में किसी तरह की किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाएगी. जिस तरह से अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वो दूसरे माफियाओं के लिए संदेश है कि कानून का पालन करना सीख जाएं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version