ताजा हलचल

गैंगस्टर अतीक अहमद के जीजा पर गिरी गाज, यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने किया सस्पेंड

Advertisement

गैंगस्टर अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक अहमद के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अखलाक को यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अखलाक अहमद ने आरोपी गुड्डू मुस्लिम को पनाह दी थी. यह कार्रवाई यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की गई है.

डॉक्टर अखलाक मेरठ के भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात था. आरोप है कि वह वेस्ट यूपी में अतीक के कारोबार को देखता था. उसे एक अप्रैल को नौचंदी थाना क्षेत्र से यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. इसकी गिरफ्तारी के बाद सीएम अखिलेश मोहन ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी.

दरअसल, प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा गार्डों की दिनदहाड़े फायरिंग और बम बरसाकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने योगी सरकार को खुली चुनौती दी थी. उमेश पाल 2005 में हुए विधायक राजू पाल की हत्या का प्रमुख गवाह था. इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करना शुरू कर दिया.

Exit mobile version