नोएडा: गौर सिटी के टावर में लगी भीषण आग लगी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

नोएडा| नोएडा के गौर सिटी 1 के 14वें एवेन्यू के एल टावर में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, पास ही में बने हुए मंदिर की बालकनी में एक दीपक रखा हुआ था जिसकी ज्‍योत ने देखते ही देखते ही विकराल रूप ले लिया. लोगों की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच रही है.

फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है, हालांकि लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने का काम जारी है. बताया जा रहा है क‍ि इस महीने की शुरुआत में भी 14वें ऐवन्यू के एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, उस समय कोई फ्लैट में था नहीं इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया.

बहुमंजिला इमारत से अचानक उठे धुएं के काले गुबार को देखकर लोग इतना घबरा गए थे कि उन्‍होंने इस घटना की सूचना फौरन बिल्डर प्रबंधन के साथ अग्निशमन विभाग को दी. जैसे फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्‍थल पर पहुंची तो लोग दमकलकर्मियों के साथ ही आग को बुझाने में जुट गए. वहीं, मौके पर पहुंचे बिल्डर प्रबंधन के लोगों ने सोसायटी के अग्निशमन उपकरणों की मदद लेकर आग को बुझाने की कोशिश की. बताया जा रहा है क‍ि जिस फ्लैट में आग लगी है वहां पर कोई मौजूद नहीं इसलिए बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान लोगों को काफी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा.

घटनास्‍थल पर मौजूद सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि एल टावर के फ्लैट संख्या 2097 में आग लगी है, चूंकि बाहर से ताला लगा हुआ था इसलिए दरवाजे को तोड़ा नहीं जा सका. लोगों का कहना है क‍ि बालकनी से आग का धुआं निकल रहा था, जिसके बाद आग पूरे फ्लोर में फैल गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

नोएडा के सेक्‍टर-चार में गौर सिटी 1‌ स्थित है. हादसाग्रस्‍त इमारत के पड़ोस में कई और भी इमारतें मौजूद हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कई किसानों की भूमि का अधिग्रहित कर बड़े बिल्डरों को भूखंड आवंटित किए थे.

गौर सिटी का क्षेत्रफल काफी ज्‍यादा बड़ा होने के कारण यहां रहने वालों की संख्‍या अधिक है. जब लोगों को पता चला क‍ि यहां आग लगी है तो वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग अपनी जान बचाने को यत्र-तत्र भागने लगे.







मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles