मुख्तार अंसारी की मौत पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत पर पहली बार कोई टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है. हालांकि उसकी मौत की न्यायिक जांच चल रही है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने यह भी बताया कि मुख्तार अंसारी पहले से बीमार चल रहा था और उसे बेहतर इलाज के लिए अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, ‘पहले तो हम आपको स्पष्ट कर दें कि मुख्तार अंसारी मौत मामले में, जो भी घटना हुई है वह ज्यूडिशल कस्टडी में हुई है. जेल में मौत हुई है. जेल और पुलिस का कोई डायरेक्ट लेना-देना नहीं है. मुख्तार को पिछले डेढ़ सालों में आठ बार सजा हुई. मुख्य माफियाओं में से चिन्हित था.

40 साल का आपराधिक इतिहास है. जब भी जेल में मुख्तार को मेडिकल की आवश्यकता हुई, उसे दिलवाई गई. मुख्तार को बेस्ट मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा कोर्ट में भी पेपर्स हैं कि हृदय की बीमारी से वह पीड़ित था और उसकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. आगे इसमें मजिस्ट्रियल जांच चल रही है.’

वहीं मुख्तार के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर डीजीपी प्रशांत ने कहा, ‘लोकतंत्र है कोई कुछ भी कह सकता है. लेकिन मुझे लगता है कि इसमें शक की कोई बात नहीं है. कोई व्यक्ति कितनी देर तक अस्पताल में रहेगा. वह डॉक्टर के कहने पर होता है. किसी भी अधिकारी के कहने से नहीं होता है. किसी को अगर कोई डाउट है तो जांच चल रही है जाकर अपना बयान दें.

वहीं प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला प्रदेश है. यहां से कुल 80 लोकसभा सदस्य चुनकर जाते हैं. ऐसी स्थिति में इतने बड़े प्रदेश में, सोशल, इकनोमिक डाइवर्सिटी वाले प्रदेश में बहुत मुश्किल होता है. जो हमारे फेवर में है वह हमारा सबसे बड़ा सिविल फोर्स है. चुनाव के दौरान हमें बाहर से भी फोर्स प्राप्त हुआ है. अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति से सुखद परिणाम आए हैं. उत्तर प्रदेश का कानून मॉडल का उदाहरण हर जगह दिया जाता है.’

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने दीपावली पर्व पर प्रदेशवासियों को दी 130 नई बसों की सौगात

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रविवार उत्तराखंड...

लखनऊ में कई बड़े होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

यूपी की राजधानी लखनऊ में कई बड़े होटलों को...

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 9 घायल, दो की स्थिति गंभीर

रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन में भगदड़...

राशिफल 27-10-2024: आज रविवार को इन राशियों पर रहेगी सूर्यदेव की विशेष कृपा

मेष (Aries): मेष राशि वालों को आज नई परियोजनाओं...

Topics

More

    लखनऊ में कई बड़े होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

    यूपी की राजधानी लखनऊ में कई बड़े होटलों को...

    मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 9 घायल, दो की स्थिति गंभीर

    रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन में भगदड़...

    Related Articles