देशभर के कई राज्यों में फिर से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यूपी भी इनमे से एक है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सावधान किया है. उन्होंने कहा कि यह समय सतर्क रहने का है. बुधवार को हुई बैठक में उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए. सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता की गहनता से परख कर ली जाए. आवश्यक दवाओं के साथ मेडिसिन किट तैयार करा लिए जाएं. सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाए.
प्रदेश में विगत एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम है. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 3257 है. विगत 24 घंटों में 91 हजार से अधिक टेस्ट किए गए और 682 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 352 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. 3082 लोग घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.