ताजा हलचल

मुसलमान खतरे में नहीं है बल्कि कुछ लोगों की वोट बैंक की राजनीति खतरे में: सीएम धामी

सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमान खतरे में नहीं है बल्कि कुछ लोगों की वोट बैंक की राजनीति खतरे में है. सीएम योगी ने कहा कि जिस दिन भारत के मुसलमान अपने पूर्वजों को समझ जाएंगे उस दिन इनके बोरिया बिस्तर बंध जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसीलिए कुछ लोग भड़काबू बातें करते हैं. सीएम योगी ने कहा कि भारत के मुसलमान को याद रखना होगा कि वे तभी सुरक्षित हैं जब हिंदू सुरक्षित हैं. हिंदू ट्रेडिशन सुरक्षित हैं उसी के साथ उनकी भी सुरक्षा है.

सीएम योगी ने ये सभी बातें न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहीं. इसी के साथ सीएम योगी सभी सवालों और मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. सीएम योगी ने कहा कि हमारे पास दंगाइयों का इलाज है. उन्होंने कहा कि हम उनको घुटने के बल चलने पर मजबूर कर देंगे. यूपी के सीएम ने कहा कि आज राज्य विकास और विरासत के बीच समन्वय बनाकर आगे बढ़ रहा है. आज बेटी घर से बाहर निकलती है तो खुद को सुरक्षित महसूस करती है.

संभल मामले पर क्या बोले सीएम योगी?
वहीं संभल मामले पर सीएम योगी ने कहा कि, संभल में 68 तीर्थ स्थल हैं हम सभी को ढूंढेंगे और इसका सच सबको दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि संभल में जो कुछ हुआ है उसको हम पूरी दुनिया को दिखाएंगे. सीएम योगी ने कहा कि, ‘ऐसा कहते हैं कि किसी भी हिंदू धार्मिक स्थल को तोड़कर आप वहां मस्जिद बनाओगे तो वो खुदा को भी मंजूर नहीं है.’

वहीं मथुरा मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हम कानूनी प्रक्रिया से चल रहे हैं अगर मथुरा का मामला कोर्ट में नहीं होता तो बहुत कुछ हो जाता वहां पर. मुस्लिमों के मामले पर सीएम योगी ने कहा कि, 100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षति है, लेकिन 100 परिवारों के बीच 50 हिंदू भी सुरक्षित नहीं हैं.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. राज्य में 2017 के बाद दंगे नहीं हुए. उन्होंने कहा कि, ‘देश में हिंदू अगर सुरक्षित है तो मुस्लिम भी सुरक्षित हैं. अगर मुस्लिमों को अपना इतिहास पता चल जाए तो वोट बैंक की राजनीति खत्म हो जाएगी.’

Exit mobile version